TERE NAAM PE DIL FIDA KAR RAHA HUN FARIZA YE MAULA ADA KAR RAHA HUN. Very Beautyfull Hamd Bari Taala In Hindi Lyrics 2019
तेरे नाम पर दिल फिदा कर रहा हूं ।
फरिजा ये मौला अदा कर रहा हूं ।
लगे जान से हर तेरी रहमत के कुर्बत ।
तेरा जिक्र सुबहों - मसा कर रहा हूं ।
बचा ले मुझे कुफ्र की साजिशों से ।
बड़े अज्म से तामुना कर रहा हूं ।
मुझे अपननी इताअत का तोफिक दे दे ।
खुलूसे जिगर से दुआ कर रहा हूं ।
तु गफ्फारों रहमान है रब्बे आलम ।
मुझे बख्श दे मैं खता कर रहा हूं ।
दिखा दे तू सालिक को राहें हिदायत ।
तेरे फैज का आसरा कर रहा हूं ।
तेरे नाम पर दिल फिदा कर रहा हूं ।
फरिजा ये मौला अदा कर रहा हूं ।
Comments
Post a Comment