YA ILAHI HAI HAMARI JINDAGI TERE LIYE. HAM TERE BANDE HAI YARAB BANDAGI TERE LIYE VERY BEAUTIFUL NAJAM 2019
या इलाही है हमारी जिंदगी तेरे लिए ।
हम तेरे बंदे हैं यारब बंदगी तेरे लिए ।
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
तेरे ही तस्बीह में मशरूफ है सारा जहां ।
लुत्फ भी तेरे लिए है खामोशी तेरे लिए ।
हम तेरे बंदे हैं यारब शिर्क से बेजार है ।
ये खुदी तेरे लिए है बे खुदी तेरे लिए है ।
मजहबे इस्लाम ने बख्शा है हमको ये मिजाज ।
दोस्ती तेरे लिए है दुश्मनी तेरे लिए ।
गैर के दर पर हमारा सर नहीं झुकता कभी ।
ये जुनून तेरे लिए है दीवानगी तेरे लिए ।
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह ।
जिंदगी के मुश्किलों में तू ही देता है नजात ।
तू मेरा मुश्किल कुशा है खाजगी तेरे लिए ।
अंबिया हो औलिया हो या कोई ख्वाजा पीर ।
सब तेरे मोहताज है आजिजी तेरे लिए ।
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह ।
या इलाही है हमारी जिंदगी तेरे लिए ।
हम तेरे बंदे हैं यारब बंदगी तेरे लिए ।
Comments
Post a Comment