TAKON ME SAJAYA JATA HUN AANKHON SE LAGAYA JATA HUN.VERY Beautyfull Najam In Hindi Lyrics 2019 Quran Ki Fariyad
ताकों में सजाया जाता हूं ।
आंखों से लगाया जाता हूं ।
तावीज बनाया जाता हूं ।
धो-धो के पिलाया जाता हूं ।
जुस्तान हरीरों रेशम के और फूल सितारे चांदी के ।
फिर इत्र की बारिश होती हैं खुशबू में बसाया जाता हूं ।
जब कौनो कसम लेने के लिए ।
तकरार की नौबत आती है ।
फिर मेरी जरूरत पड़ती है ।
हाथों पे उठाया जाता हूं ।
जिस तरह से तोता मैना को ।
कुछ बोल सिखाया जाता है ।
उस तरह पढ़ाया जाता हूं ।
उस तरह सिखाया जाता हूं ।
दिल सोज से खाली रहता हैं ।
आंखें हैं के नम होती ही नहीं ।
कहने को मैं एक - एक जलसे में ।
पढ़ - पढ़ के सुनाया जाता हूं ।
नेकी पे बदी का गलवा है ।
सच्चाई से बढ़कर धोखा है ।
एक बार हंसाया जाता हूं ।
सौ बार रुलाया जाता हूं ।
ये मेरी अकीदत के दावे ।
कानून पे राजी गैरों के ।
यूं ही मुझे रुसवा करते हैं ।
ऐसे भी सताया जाता हूं ।
किस बज्म में में मेरा जिक्र नहीं ।
किस फर्श पे मेरी धूम नहीं ।
मैं फिर भी अकेला रहता हूं ।
मुझसा भी कोई मजलूम नहीं हूं ।
ताकों में सजाया जाता हूं ।
आंखों से लगाया जाता हूं ।
तावीज बनाया जाता हूं ।
धो-धो के पिलाया जाता हूं ।
Mashaallah
ReplyDeleteMay Allah guide us to read Qur'an nd understand it
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete