Sawal Maine jab Kiya pahad se ke ye bata hai kiske khauf se bhara kiske yad mein Khara. Beautiful hamd Bari tala in Hindi lyrics 2019.
Sawal Maine jab Kiya pahad se ke ye bata hai kiske khauf se bhara kiske yad mein Khara. Beautiful hamd Bari tala in Hindi lyrics 2019.
सवाल मैंने जब किया पहाड़ से के ये बता ।
है किसके खौफ से भरा किसके याद में खड़ा ।
तो वज्द में वह बोल उठा वही है जिस पे हूं फिदा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह
नजर उठाई जिस तरह तो जलवा देखा उस तरफ
जमीं -जमा फलक -फलक गमीं खुशी तड़ब- तड़ब ।
सजर पहाड़ और कमर सबों ने दी यही सदा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
जब युनूस अपने कौम से खफा हुए निकल पड़े ।
सफीना डूबने लगा तो मुंह में मछली के गिरे ।
निगल लिया जो मछली ने तो जुल्मतोंने दी निदा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
वह अब था निकल पड़ा जिसे गुरूरों नाज था ।
खुदा के घर गिराने को जो हाथियों के साथ था ।
तो हाथियों ने सजदे में कहा तो बस यही कहा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
वो जुल्म कैसा जुल्म था जो जालिमों ने ढा दिया ।
अरब के गर्म रेत पर बिलाल को लिटा दिया ।
चट्टान रख दी सीने पर मगर बिलाल ने यही कहा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
सवाल मैंने जब किया पहाड़ से के ये बता ।
है किसके खौफ से भरा किसके याद में खड़ा ।
सवाल मैंने जब किया पहाड़ से के ये बता ।
है किसके खौफ से भरा किसके याद में खड़ा ।
तो वज्द में वह बोल उठा वही है जिस पे हूं फिदा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह
नजर उठाई जिस तरह तो जलवा देखा उस तरफ
जमीं -जमा फलक -फलक गमीं खुशी तड़ब- तड़ब ।
सजर पहाड़ और कमर सबों ने दी यही सदा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
जब युनूस अपने कौम से खफा हुए निकल पड़े ।
सफीना डूबने लगा तो मुंह में मछली के गिरे ।
निगल लिया जो मछली ने तो जुल्मतोंने दी निदा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
वह अब था निकल पड़ा जिसे गुरूरों नाज था ।
खुदा के घर गिराने को जो हाथियों के साथ था ।
तो हाथियों ने सजदे में कहा तो बस यही कहा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
वो जुल्म कैसा जुल्म था जो जालिमों ने ढा दिया ।
अरब के गर्म रेत पर बिलाल को लिटा दिया ।
चट्टान रख दी सीने पर मगर बिलाल ने यही कहा ।
अल्लाह-अल्लाह -अल्लाह ।
सवाल मैंने जब किया पहाड़ से के ये बता ।
है किसके खौफ से भरा किसके याद में खड़ा ।
Comments
Post a Comment